अंतर्मन (दैनंदिनी पत्रिका) - 7

  • 195

अंतर्मन - जुलाई 2022 के एक पृष्ठ, रिश्तों की खनक पर दिव्या बहन, मधु सेठी जी, आदरणीय पेरी सर और शकुंतला गौतम जी की समीक्षा प्राप्त हुई।आप सभी ने विचार प्रकट किए... आप सभी को कृतज्ञ आभार।यह एक सामाजिक विषय था और आप सभी ने सामाजिक संवेदनाओं की गहन परख के आधार पर समीक्षात्मक टिप्पणी प्रेषित की है। सब का नहीं पता पर आपके विचार मेरे लिए प्रेरक और सुगम जीवन मे सहायक सिद्ध होंगे।अंतर्मन आपसे आज इस पृष्ठ पर रिश्तों की खनक के ही सन्दर्भ मे ही शकुंतला गौतम जी की समीक्षा को शामिल कर रहा हूँ, मेरे समझ