शोहरत का घमंड - 163

  • 1.1k
  • 561

आलिया की बात सुन कर आर्यन बोलता है, "कांग्रेचुलेशन..... चलो ठीक है अब मैं कोशिश करूंगा कि कल ही कोर्ट जा कर जल्दी से तलाक का प्रोसेस शुरू कर दु"।तब आलिया बोलती है, "आर्यन आपका दिमाग तो ठीक है आप ये कैसी बाते कर रहे हैं, मेरी मम्मी मेरी शादी करवा रही है और आप तलाक की बात कर रहे हैं "।तब आर्यन बोलता है, "हा तो अच्छी बात है न कि मुझ जैसे हैवान से पीछा छूटेगा तुम्हारा, और फिर तुम आराम से अपनी जिंदगी जी सकती हो "।तब आलिया बोलती है, "मुझे नहीं करनी किसी और से शादी