तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 16

  • 357
  • 81

लिफ्ट में फंसे दानिश और समीरालिफ्ट के बाहर, दानिश अपने बॉडीगार्ड्स के साथ खड़ा था। उसकी नज़रें मोबाइल स्क्रीन पर थीं, लेकिन जैसे ही लिफ्ट खुली, उसकी निगाहें अचानक ऊपर उठीं और वह कुछ पलों के लिए ठिठक गया। लिफ्ट के अंदर खड़ी लड़की को देखकर उसकी आँखों में एक अलग ही चमक आ गई। वह कोई और नहीं, बल्कि समीरा थी। समीरा फोन पर व्यस्त थी, शायद किसी ज़रूरी कॉल में। उसने सामने खड़े दानिश को देखा ही नहीं।दानिश ने अपनी सांसों को संयमित किया। समीरा के साथ वो रात सब कुछ एक पल में उसके दिमाग में घूम