सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३९

  • 201

विक्की ने सोचा कि नैना अब इस दुनिया में नहीं है पर कहते हैं ना कि किसी के मरने की दुआ करो तो‌ उसे जिंदगी वापस मिल जाती है वैसे ही हुआ नैना के साथ, नैना अभी जिंदा तो थी जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी वो‌ शायद उसका जिन्दा रहने में कोई मकसद हो उस। खुदा का ।।नैना की हालत बहुत नाज़ुक थी उसे आई सी यू में रखा गया था।बहुत सारे आपरेशन होने के बाद शायद अब वो नहीं बच सकती है पर किसी ने उसके आत्मा की शांति की दुआ किया था वो वहीं दुआ