सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ३८

  • 501
  • 81

संजना ने और कुछ पुछा नहीं और अपना पैकिंग शुरू कर दिया और फिर विक्की ने देखा और समझ गया कि संजना नाराज़ हो गई है तो विक्की ने कहा संजू तुम नाराज़ हो क्या? कुछ बोलों।।संजना ने कपड़े बैग में रखते हुए बोली कि मुझे कोई नाराजगी नहीं है कोई अधिकार भी तो नहीं है।।विक्की ने कहा अरे बाबा ऐसा कुछ नहीं है कोई ज़रूरी काम आ गया है मुझे जल्दी ही यू एस पहुंचना होगा।संजना ने कहा हां पैकिंग हो गई है चलें।विक्की ने अभी अपनी पैकिंग कर लिया और फिर दोनों होटल से चेक आउट करके चले