आलिया को बेड पर बिठाने के बाद आर्यन भी उसके पास बैठ जाता है और उसे देखने लगता है आलिया भी उसे देख कर उसमें खो जाती है।थोड़ी देर बाद आलिया आर्यन से बोलती है, "आप मुझसे गुस्सा है न आर्यन"।आर्यन नशे में रहता है और बोलता है, "स्वीट हार्ट मैं तुमसे गुस्सा क्यों होने लगा और तुम बार बार यही सवाल क्यों कर रही हों"।तब आलिया बोलती है, "अगर आप मुझसे गुस्सा नहीं है तो फिर आप खुद को खत्म करने की बात क्यों कर रहे थे "।तब आर्यन नशे में बोलता है, "तुम्हे बुरी लगी ये बात "।तब