अघोरी बाबा जिंदा है........विवेक : अदिति संभालो अपने आप को ....ओह गॉड... मैं भी क्यूं (कुछ सोचकर).... डाक्टर को बुलाना पड़ेगा... लेकिन मैं कहूंगा क्या...?..... मेरे किस करते ही अचानक अदिति की तबीयत बिगड़ गई.....?..... आखिर ऐसा कैसे हो सकता है....?तभी पीछे से आवाज़ आई..." अदिति को क्या हुआ...?...."अब आगे............विवेक पीछे मुड़ता है....." कंचन तुम...."कंचन : साॅरी विवेक अचानक आने के लिए.... वो मेरा फ़ोन यही रह गया था और पापा से बात करनी थी बस इसलिए....विवेक : कोई बात नहीं......कंचन : वैसे अदिति को क्या हुआ....?.... अभी तो बिलकुल ठीक थी फिरविवेक कंचन की बात सुनकर सोचने लगता है.."