गाँव में नकाब पहने उस लड़की की चर्चा चारों ओर गाँव में नकाब पहने उस रहस्यमयी लड़की की चर्चा अब आम हो गई थी।कौन थी वह? कहाँ से आई थी? कोई नहीं जानता था।लेकिन सबने एक बात महसूस की थी — जहाँ भी जरूरत होती, वह वहाँ पहुँच जाती थी।कभी बीमारों को दवा पहुँचाती, कभी टूटे मकानों की मरम्मत कराती, तो कभी गरीब बच्चों को खाना खिलाती।लोग उसे देखकर हैरान होते थे।"कौन है ये? किसकी बेटी है?""कहीं वही शांति तो नहीं?"फुसफुसाहटें गाँव के हर कोने में गूंजने लगी थीं।लेकिन शांति तो महीनों पहले गायब हो गई थी।और वह भी ऐसी