मौत के बाद घर वालो का हाल

  • 495
  • 168

शहर के एक अस्पताल में मंजू ज़िंदगी और मौत के बीच जूझ रही थीं। उनका छोटा बेटा उन्हें अस्पताल लेकर गया था, जहाँ डॉक्टरों ने साफ़ कह दिया कि उनकी हालत बेहद गंभीर है। लिवर सिरोसिस के कारण उनके शरीर में पानी भर चुका था, और अगर तुरंत इलाज न हुआ, तो स्थिति और बिगड़ सकती थी।मंजू के मायके वाले भी अस्पताल पहुँच गए। सबकी आँखों में चिंता थी, लेकिन मंजू का पति शैलेन्द्र वहाँ नहीं था। वह घर पर बैठा था, जैसे उसे इस सब से कोई मतलब ही नहीं था।मौत के कुछ घंटे पहले...मंजू अपने बेटों को देख