भाग 12 – want revengeआदित्य थोड़ा गुस्से से - आद्रिका, जाहिर सी बात है की ये स्कूल है और हम यहाँ किस लिए आते है, पढ़ने। उसके लिए हमे क्लास में जाना पड़ता है अगर तुम्हे पढ़ना है तो चुप चाप मेरे साथ चलो और अगर नहीं पढ़ना तो घर चली जाओ। मुझे अपना टाइम वेस्ट करना बिलकुल पसंद नहीं और यह बात तुम अच्छे से जानती हो। इतना कह कर वो आगे बढ़ जाता है। पीछे खड़ी आद्रिका हैरान होकर उसे देख के कहती है - ये आदित्य को हो क्या गया है? कार में भी मुझे कोई जवाब नहीं