ग़लती से इश्क़ हुआ - 1

  • 762
  • 222

Episode#1 तुम्हारी जैसी लड़कीआज बहुत दिनों के बाद अपनी पसंद की जगह पे गया,ये वही जगह है जहाँ पे मैं अक्सर आता था "तुम पहले कभी आयी हो यहाँ ?",                          "नहीँ, कभी नहीँ "."आप पहले कभी इस जगह पे मुझे नहीँ लाये  ,कितनी खूबसूरत जगह है न ?",.विराज सर झुका के हल्का सा मुस्कुराता है ,पता नहीँ शायद वो अधुना की बेवकूफी पे मुस्कुरा रहा था या अपनी किस्मत पे !                    "हाँ, तुम्हें लेके तो पहली बार ही आया हूँ ",! विराज के चेहरे पे एक शरारत से भरी मुस्कुराहट थी ये सुनके अधुना थोड़ा सा जलन फील करती है !            "अच्छा,मतलब मुझसे पहले किसी और