रूह से रूह तक - चैप्टर 15

  • 540
  • 1
  • 120

अर्निका और युगांश को साथ कैंटीन में आते देख, आसपास बैठे कई स्टूडेंट्स की निगाहें एकदम उन पर टिक गईं। युवराज ने धीरे से अंशुल की ओर झुकते हुए कहा,"देखा? आज अर्निका अकेली नहीं आई… युगांश भी साथ है।"अंशुल हल्के से मुस्कुराया,"कुछ तो चल रहा है या शुरू होने वाला है!"अर्निका ने सबकी नजरें महसूस कीं, लेकिन बेपरवाह सी दिखती हुई सीधा अपनी सीट पर जा बैठी। युगांश ने भी सबको हल्के में 'हाय' कहा और थोड़े झिझकते हुए उनकी टेबल पर बैठ गया।इनाया ने मुस्कराते हुए छेड़ा,"तो मिस बुकवॉर्म आज अकेले नहीं आईं? क्या बात है!"अर्निका ने मुस्कुरा कर