१) दो मछलियों बहोत दिनो के बाद दो मछलीयॉं मिली । आपस में बात कर रही थी । एक कह रही कि आदमी कितना धुर्त है, हमे भी खा जाता है। उसपर दुसरी ने कहॉ, "जाने दो बहन, उसके मरने के बाद हम उसे नोचकर खायेंगे । बोध- किसी को छोटा ना समजो । वह भी बदले की बुनियाद रखते है । २) सुरज ऑंधी चल रही थी। बादल छाए रहे थे। बारीश भी हो रही थी। तब उगते हुये सुरज ने कहॉं, "बादल को दिमाग नही की कभी भी आडे आ जाता है।" सुरज की बात छाए बादल ने