ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से आर्यन बेहोश हो जाता है। आलिया की मम्मी आलिया से सवाल कर रही होती है तभी डॉक्टर बोलती है, "देखिए आप सवाल जवाब बाद में कर लेना, पहले आप मुझे चेक अप करने दो"।उसके बाद डॉक्टर आलिया का चेक अप करने लगती है। थोड़ी देर बाद आलिया के चेक अप हो जाता है और वो डॉक्टर दवाई दे कर चली जाती है।तब आलिया की मम्मी बोलती है, "हा आलिया अब बताओ मुझे की तुम तो होटल गई थी न तो फिर तुम्हे आर्यन कहा पर मिल गया और तुमने ये बात कबीर को क्यों