Kurbaan Hua - Chapter 21

मासी ने मुस्कुराते हुए पूछा, "अच्छा? क्या?"अवनी ने चहकते हुए कहा, "हमारी एक नई दोस्त बनी—नेहा!""ओह! कौन है ये नेहा?" मासी ने दिलचस्पी से पूछा।मिताली ने जवाब दिया, "नेहा हमारी क्लासमेट है। जब हम रैगिंग से बचकर क्लास में पहुंचे, तो उसने हमसे बात की। बहुत प्यारी और समझदार लड़की है। उसने हमें कॉलेज के बारे में बहुत कुछ बताया और हमें हिम्मत भी दी।"लवली ने जोड़ते हुए कहा, "और सबसे मजेदार बात, नेहा भी अजय और उसके दोस्तों से बिल्कुल नहीं डरती! उसने हमें कहा कि अगर हम सब साथ रहें, तो कोई हमें परेशान नहीं कर सकता।"मासी ने