तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 15

चहल-पहल से भरी जूलरी शॉपजूलरी शॉप में रौनक थी। महिलाएं गहनों को परख रही थीं, पुरुष दाम पर मोलभाव कर रहे थे। चमचमाते गहनों की जगमगाहट माहौल को और खुशनुमा बना रही थी।तभी..."ठक-ठक-ठक!"भारी बूटों की गूँजती आवाज़ के साथ, कुछ कद्दावर, डरावनी कद-काठी वाले बॉडीबिल्डर दुकान में घुसे। उनकी आँखों में अजीब-सा ठहराव था, चेहरे पर गहरी कठोरता। पर जो चीज़ सबसे ज्यादा खौफनाक थी, वो थी—उनके हाथों में चमचमाती गन।दुकान में मौजूद लोग सहम गए। कुछ ने अपने बच्चों को कसकर पकड़ लिया, कुछ ने सांसें रोक लीं। एक महिला की चूड़ियां हल्की-सी खनकी और उसने घबराकर अपनी साड़ी