लघु कहानी ***********सपना जो सच हो गया ******************* कुछ वर्षों पूर्व रमेश को एक साहित्यिक आयोजन में कवियों/कवयित्रियों को आमंत्रित करने की जिम्मेदारी दी गई। चूंकि यह आयोजन पहली बार हो रहा था और आयोजक मंडल के सभी सदस्य अनुभव हीन थे।यह अलग बात है कि रमेश की नये पुराने बहुत सारे रचनाकारों से संवाद होता था, यह सभी जानते थे। इसीलिए यह जिम्मेदारी उसे दी गई। आयोजन के सिलसिले में रमेश ने अपने अनुजवत मित्र को आमंत्रित किया, तो उन्होंने दूरी ज्यादा होने से खेद प्रकट करते हुए उसी शहर की ( जिस शहर में आयोजन होना