उत्तराखंड की पहाड़ियों के बीच बसा एक छोटा-सा गाँव था—घनश्यामपुर। प्रकृति की गोद में बसा यह गाँव बाहर से तो शांत और सुंदर लगता था, लेकिन इसकी सीमाओं के पास एक ऐसा जंगल था, जिसकी हवा में एक अजीब सी सिहरन समाई हुई थी।इस जंगल को लोग "काली छाँव" के नाम से जानते थे। कहते हैं, वहाँ सूरज की रोशनी भी डर-डर कर आती है। दिन में भी वहाँ एक रहस्यमयी अंधेरा पसरा रहता है, जैसे कोई छाया हर पेड़ के पीछे छिपकर किसी का इंतज़ार कर रही हो।गांव वालों की मान्यता थी कि जो भी उस जंगल में गया,