अचानक आलिया के इस तरह बैठने से आर्यन चौक जाता है। मगर उसे पता होता है कि आलिया बहुत ही ज्यादा डरी हुई है तभी वो उसकी गोद में आ कर बैठ गई है।तभी आर्यन एक हाथ से कार ड्राइव कर रहा होता है और दूसरे हाथ से आलिया के बालों को सहला रहा होता है।आर्यन आलिया के गोद में रहती हैं और आर्यन उसके बाल सहला रहा होता है। जिससे कि आलिया की आंख लग जाती है और बोलती सो जाती है।थोड़ी देर बाद आर्यन आलिया को ले कर उसके घर पहुंच जाता है। वो देखता है कि आलिया