जिमी सिमी को गले लगाकर रोते हुए कहता है, “मुझे माफ़ कर दो, सिमी। मैं अपना वादा नहीं पूरा कर पाया। मैंने तुम्हें अकेला छोड़ दिया था, मुझे माफ़ कर दो।”सिमी कहती है, “इसमें तुम्हारी कोई गलती नहीं है। ये सब उस नीच इंसान की वजह से हुआ है। और हम दोनों मिलकर उससे बदला लेंगे।”जिमी कहता है, “क्या तुम्हारे अंदर इतनी हिम्मत है कि तुम अपने खुद के पिता को तकलीफ दो?”सिमी कहती है, “उसे मेरा पिता मत कहो, वो मेरे लिए उसी दिन मर गए थे जब उन्होंने मेरी माँ का कत्ल मेरे आंखों के सामने किया और