शोहरत का घमंड - 156

कबीर शेखावत की बात सुन कर आलिया चौक जाती है और बोलती है, "नरेश अंकल ने मेरे साथ ऐसा किया"।तब कबीर शेखावत बोलता है, "पैसा स्वीट हार्ट पैसा पैसा कुछ भी करवा देता है, और तुम्हे पता है मैने तो आर्यन के बारे में पता लगाने के लिए तुम्हे यहां पर जॉब दी थी, मगर मुझे तो बाद में पता चला कि वो तो तुम्हारा दीवाना बना हुआ है, और मुझे तो यकीन नहीं नहीं हुआ कि आर्यन जैसा प्ले बॉय एक लड़की से इतनी मोहब्बत कैसे कर सकता है, तुम्हे पता है तुम्हारे लिए पागल है वो और तुम्हारे