Zom-Bai - 1

  • 261
  • 78

EPISODE #1Episode#1 First Blood"लेफ्ट राईट, लेफ्ट राईट लेफ्ट …..पापा मेरे कदमताल सही जा रहें हैं ना….क्या मैं भी आपकी तरह मेजर बन पाउँगा",8 साल का रुहान अपने पापा मेजर अक्षय सिंह राठौर की तरह ही आर्मी में जाना चाहता था।उसके पापा अक्षय सिंह राठौर ने उसे अभी से ही ट्रेनिग देना शुरू कर दिया था। रुहान को ट्रेनिंग देते हुए अक्षय ने रुहान को समझाते हुए कहा।"देखो बेटा, अगर तुम्हें एक अच्छा सैनिक बनना है तो तुम्हें मैदान में डटकर मुकाबला करना होगा। हो सकता है कि जंग के मैदान में तुम अकेले रहो लेकिन फिर भी तुम्हें घबराना नहीँ