डॉ बाबासाहेब आंबेडकर का राष्ट्र निर्माण मेंयोगदान

  • 309
  • 72

डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर का राष्ट्र निर्माण में योगदान – एक प्रेरणादायी कहानीसन 1930 के दशक की बात है। भारत स्वतंत्रता की ओर बढ़ रहा था, पर समाज में गहरी खाई थी—छुआछूत, जातिवाद और असमानता ने राष्ट्र के ताने-बाने को जकड़ रखा था। ऐसे समय में एक तेजस्वी, निर्भीक और दूरदर्शी व्यक्तित्व ने समाज को नई दिशा देने का बीड़ा उठाया—वे थे डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर।एक छोटे से गांव में जन्मे भीमराव बचपन से ही भेदभाव का शिकार होते आए थे। स्कूल में उन्हें अलग बैठाया जाता, पानी पीने का अधिकार भी नहीं था। लेकिन शिक्षा उनके जीवन की धुरी बन