नाम है उसका अन्विता शर्मा — एकदम सीधी-सादी लड़की। छोटे शहर की, सीधी सोच की, और बड़ी-बड़ी आँखों में ढेर सारे ख्वाब लिए दिल्ली के इस बड़े कॉलेज में दाखिल हुई है। हिंदी मीडियम से पढ़कर यहाँ आई है, जहाँ सब कुछ इंग्लिश में चलता है — बात भी, बातें भी और लड़कपन भी।अन्विता के पापा एक स्कूल टीचर हैं — गणित पढ़ाते हैं। माँ घर संभालती हैं और छोटी बहन की पढ़ाई के लिए अक्सर ट्यूशन से लेकर टाइम टेबल तक सब मैनेज करती हैं। अन्विता बचपन से ही किताबों की दोस्त रही है, और सपनों की भी। उसे