एकजुटता की ताकत:- गौरैया की कहानी १ "छोटी सी जान के लिए बड़ा दिल दिखाया गांववालों ने"२ "कोर्ट के आदेश के आगे झुके गांववालों का प्यार"३ "गौरैया की जंग में गांववालों की जीत"उल्लिकल, कन्नूर के दिल से निकली एक करुणा भरी कहानी ने साबित कर दिया कि जब एकजुटता हो, तो एक छोटा - सा गांव भी बड़ा फर्क ला सकता है।एक छोटे से घर गौरैया की जान बचाने के लिए गांववालों ने जो किया, वो किसी मिसाल से कम नहीं था। तीन दिनों तक एक गौरैया एक बंद टेक्सटाइल दुकान की शीशे की दीवारों के पीछे फंसी रही, बाहर निकलने