Love or Love - 3

  • 618
  • 246

"मिन ने कहा कि ये सब तुम्हारे पापा ने किया, तुम्हारे पापा ने तुम्हारी माँ का कत्ल किया और मेरी माँ को फँसा दिया!" शाओबो गुस्से से चिल्लाई, "ऐसा तुम कैसे कह सकते हो! तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई! मेरे पापा ऐसा नहीं कर सकते, वो तो मेरी माँ से बहुत प्यार करते थे!" मिन ने कहा, "अच्छा? तो फिर बताओ क्या तुम्हें पता है वो कैसे मरी?" शाओबो ने कहा, "मुझे नहीं पता, पर इसका मतलब ये नहीं कि तुम मेरे पापा पर झूठा इल्ज़ाम लगाओ! चले जाओ यहाँ से! निकल जाओ!" मिन कहता है, "तुम्हें यक़ीन करना होगा, क्योंकि