47 कहानी अब अनुज ने कोमल को एकटक घूरते हुए पूछा, “क्या तुम्हारे पापा और भाई को पता है कि तुम यतिन से जमीन खरीदने आई हुई होl” कोमल ने ना में सिर हिलाया तो अश्विन की गुस्से में त्योरियाँ चढ़ गईl अब अश्विन ने फिर दहाड़ते हुए यतिन और उस्मान से पूछा, “सच बता रहे हो या नहीl” उस्मान ने डरते हुए जवाब दिया, “ सर हमने यह जगह अवैध रूप से हथिया ली थी और हम इसको जल्द से जल्द बेचकर फारिग होना चाहते थेI” “यह जगह किसकी है?” अश्विन ने सख्ती से पूछा तो उस्मान डरते