46 गलती अब अश्विन ने यश की बात का ज़वाब देते हुए कहा, “हो सकता है, यह देवेन औजारों और तसले की खरीद-बेच करता हो और उसने फिर पंचमढ़ी जाने से पहले यह दीवार बनायीं हो ताकि किसी को इसके इस धंधे के बारे में पता नहीं चलेl अश्विन के जवाब को सुनकर अनुज ने भी कहा, “पर पेन से क्यों मारता है? “ इसका जवाब तो यहीं दे सकता हैl” अश्विन बाकी तीनों के साथ फैक्ट्री से बाहर आकर बोलाl अब उन्होंने एक नज़र फिर इस फैक्ट्री पर डालीl अब अनुज ने गहरी साँस छोड़ते हुए कहा, “देखा