45 सोच राठी को उसके वकील ने जग्गा की मौत के बारे में बताया तो वह समझ गया कि जग्गा ही गद्दार था, उसने ही सम्राट का खत पुलिस तक पहुँचाया था, साथ ही उसके पल-पल की खबर वह ही पुलिस को दे रहा था और सम्राट को यह बात मालूम हो गई तो उसने उसे इस हरकत की सजा भी दे दी l अब उसके वकील ने उसे भरोसा दिलाया कि वह बहुत जल्द उसे यहाँ से रिहा करवा लिया जायेगा तो उसने उसे मना करते हुए कहा, “नहीं, उसकी कोई ज़रूरत नहीं है, फ़िलहाल मैं जेल में