एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 44

  • 387
  • 1
  • 144

44 इंतज़ार   अब अनुज की  नज़र  लाश  पर गई  तो उसने देखा कि इसकी भी गर्दन पेन  से  काटी  गई  थी और ज़ाहिर सी बात  है,  इसका मर्डर  भी  उसकी जगह  हुआ था,  जहाँ  कोई कैमरा  न होl  अब उसने  यश की तरफ देखा जो  काफ़ी  परेशां  लग रहा है, ” क्या हुआ?” अनुज ने पूछाl “सर यह वहीं  आदमी हैl” “कौन आदमी ?”  इससे पहले  यश कुछ बोलता विवेक  बोल  पड़ा,  “सर राठी  का आदमी जिसने  हमारी  मदद की थीl” “क्या!!!” अनुज के मुँह से  यह निकला  और वह उतनी ही हैरानी  से  दोबारा उस आदमी  को  देखने