43 बेवफाई की सजा मौत अब राहुल के घर पर खटखट होते ही उसके पिता जगमोहन ने दरवाजा खोला और अपने सामने तीन अनजान लोगों को देखकर वह ठिठक गए, उन्होंने थोड़ा डरते हुए पूछा, “जी आप लोग कौन है? “ “पुलिस ! अश्विन ने आईडी दिखाया l” यह देखकर राहुल के पिता के हाथ-पैर काँपने लगें l उन्होंने कातर आवाज़ में पूछा, “कुछ हुआ है, क्या ?” “आपका बेटा और बहू कहाँ पर है? “ “वो दोनों तो पिक्चर देखने मॉल गए हैं l” “कौन से मॉल?” अनुज ने सवाल किया l