41 राठी वह शख़्स हँस-हॅंसकर राठी से बात करता रहा और वह फिर कुछ देर राठी के पास आकर बैठ गया। तभी राठी के आदमी ने यश को माइक्रोफोन के जरिए बताया कि वह राठी का कोई जानने वाला है तो वे तीनों फिर सामान्य हो गए पर उनकी नज़र राठी पर ही लगी हुई है। अश्विन ने अनुज के करीब आकर कहा, “यह राठी भी सकपकाता नजर आ रहा है, लगता है, इसको सम्राट नज़र आ गया है।“ “हम्म !! पर मुझे लग रहा है कि सम्राट किसी सही मौके का इंतज़ार कर रहा है।“ अनुज