एक मुसाफ़िर एक हसीना: A Dangerous Love Story - 39

  • 348
  • 123

39 गोल्ड अब मैनेजर  ने जैसे ही अजय  की शिकायत  करने के लिए अपने  मोबाइल  में  पुलिस का नंबर  डायल  किया  कि तभी अनुज से रहा नहीं गया और वह जल्दी से उस तरफ आया और मैनेजर  को  बोला,  “मैं  भी पुलिस  हूँ, कहिए।“ उसने अपनी आईडी दिखाते  हुए  कहा  तो वह मैनेजर  बड़ी  गंभीरता  से अजय  की हरकत  बताने लगा,  रोमा तो यह कहकर  वहाँ से जान छुड़ाकर चली  गई  कि “अब मिस्टर  अनुज  आ चुके  हैं, वो अपने  आप संभाल लेंगे और फिर हुआ भी वहीं । अनुज ने मैनेजर  को भरोसा  दिलाया  कि वह सब  देख  लेगा