38 बुरा अब सर्वेश बोलने लगा तो गृहमंत्री बोले, “25 दिसंबर को बलराज की भी मौत हुई थी ।“ यह सुनकर अश्विन चौंकते हुए बोला, “ओह!!! अब समझा, सम्राट उसी दिन आपको क्यों मारना चाहता है ।“ अब कुछ देर और उन सभी से बातचीत करकर अश्विन आवास से निकल गया । अनुज कोमल के साथ रेस्ट्रा मेरीगोल्ड पहुँच चुका है । आज कोमल ने काले रंग की वन पीस ड्रेस पहनी हुई है । अनुज भी जीन्स और फॉर्मल शर्ट में बहुत हैंडसम लग रहा है । अब कोमल और अनुज टेबल नंबर 11 के पास पहुँचे