37 25 दिसंबर अश्विन तेज़ी से पुलिस स्टेशन से बाहर निकला और फिर अपनी गाड़ी लेकर वह सेंट्रल दिल्ली में बने एक ऑफिस में पहुँच गयाI जहाँ पर इंस्पेक्टर करण और विवेक उसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहें हैंl वह उनके केबिन में दाखिल हुआ तो करण ने उसे वो पकड़ाया जिसकी उसको तलाश थी यानी सम्राट तक पहुँचने का जरिया और वो थी वो चिठ्ठी जो राठी की गाड़ी से गायब हुई थी l उसने वह खत हाथ में लिया और करण और विवेक दोनों को ‘गुडवर्क’ कहा l अब उसने वो खत खोलकर देखा जिस पर