वनमाला

  • 810
  • 207

एक बार की बात है “एक राजा था, जो अपने साम्राज्य के विशाल जंगल में शिकार पर निकला। जंगल की चुप्प और उसकी रहस्यमयी आवाजें हमेशा उसे आकर्षित करती थीं। एक दिन, जब वो अपने विश्वासपात्र शिकारी के साथ जंगल के गहरे हिस्से में गया, तो उसने एक अजीब सी हलचल सुनी। यह हलचल एक घने पेड़ के पास से आ रही थी,राजा ने हलचल की और ध्यानकेंद्रित किया राजा ने अपनी तलवार को और कसकर पकड़ा और धीरे-धीरे उस दिशा में बढ़ने लगा। हर कदम के साथ उसकी दिल की धड़कन तेज़ हो रही थी, जैसे कुछ रहस्यमय होने