मीरा प्रेम का अर्थ - 8 - गढढे में जाए सरप्राइज...

  • 552
  • 129

सुधा के मुंह से मीरा के अपहरण की बात सुनके सब शोक हो गए... सब अपनी बड़ी-बड़ी आंखों से सुधा की तरफ देखने लगे... मीरा भी हेरान होकर सुधा को देख रही थी फिर अपनी स्वालिया नजरो से माधव की तरफ देखने लगी। मीरा को अपनी तरफ ऐसे देख माधव अपने हाथ हवा मे लहराते हुए मीरा को समझाने की कोशिश करने लगा......उसने सुधा की तरफ देखा और आंखे दिखाते हुए बोला... अरे क्या बकवास कर रही हो तुम...फिर मीरा की तरफ देखते हुए बोला...... अरे मीरा ऐसा कुछ नहीं है मेरी बात मानो..माधव की बात काटते हुए सुधा बोली...अच्छा