आलिया की बाते सुनने के बाद आर्यन के होशो हवाश उड़ जाते हैं। तभी अरुण आलिया से बोलता है, "आलिया तुमने कबीर शेखावत के साथ मिल कर ये सारी प्लानिंग की है ?????तब आलिया बोलती है, "हा....... और मुझे इन सब के लिए आर्यन ने मजबूर किया"।ये सुनते ही अरुण की गुस्सा आता है और वो बोलता है, "आलिया तुम पागल हो गई हो क्या जो इस कबीर शेखावत की बातो में आ रही हो, देखो ये अच्छा इंसान नहीं है और ये बस तुम्हे यूस कर रहा है आर्यन को फसाने के "।तब आलिया बोलती है, "मैं पागल नहीं