तेरे इश्क में हो जाऊं फना - 11

  • 855
  • 198

दानिश का कमरा, हल्की रोशनी, एक हल्का सुगंधित माहौल। दानिश अलमारी में कुछ तलाश रहा था, जब उसे अचानक अपने सीने पर कुछ भारी महसूस हुआ। उसने नीचे नज़र डाली तो देखा कि दो कोमल हाथ, जिनके नाखूनों पर लाल नेलपॉलिश थी, उसके सीने पर टिके हुए थे। वो हल्का सा मुस्कुराया, फिर बिना देर किए उन हाथों को अपने हाथों से पकड़कर और कस लिया। तभी उसके कानों में एक मीठी सी सिसकी पड़ी—"तुमने मुझे पहचान लिया, डार्लिंग?" उसकी सांसों में एक हल्की गर्माहट घुल गई। वह जानता था, ये आवाज़ किसी और की नहीं, रिटा की थी। "अफ्कॉर्स,