भाग 1 कंपनी के एक इवेंट में सायरा और उसकी दोस्त सृष्टि गई थी। सायरा अपनी दोस्त के बगले में सृष्टि साथ बैठी थी । अचानक से वहां पर वह लड़का आया जिस पर सायरा का क्रश था । उन्होंने सोचा नहीं था कि वह आएगा पर उसका आना उनके लिए किसी सपने की तरह था । वह लड़का आके सृष्टि से बात करने लगा सायरा के लिए थोड़ा मुश्किल था । अंदर ही अंदर वह खुद को खुश रही थी । ऐसा नहीं था कि वह सुंदर नहीं थी पर