क्या तुम मुझे छोड़ दोगे - भाग - 9

  • 543
  • 258

तभी विमल के मन में जो बात वर्षों से थी और वह आज तक कभी भी उसे कह नहीं पाए थे, आज उनके मुंह से निकल ही गई। उन्होंने कहा, "हर्ष तुम बहुत सुंदर हो यह भगवान का तुम्हें वरदान मिला है पर तुमने उस वरदान पर हमेशा घमंड किया है। जबकि उसमें तुम्हारा अपना तो कुछ है ही नहीं। तुम्हारा अपना क्या है उसमें बताओ? तुमने ना जाने कितनी लड़कियों को रिजेक्ट किया है। अच्छी सुंदर लड़कियों तक को मना किया है। कितना दुख हुआ होगा उनको कभी सोचा है? तुम्हारा अपना जो है, वह है घमंड और घमंड