क्या तुम मुझे छोड़ दोगे - भाग - 6

  • 825
  • 399

गरिमा की बात सुनकर हर्ष ने तुरंत ही पूछा, "तो क्या गरिमा? क्या तुम शादी से इंकार कर देतीं?" गरिमा ने कहा, "हाँ हर्ष तब तो शायद मैं यह विवाह ही नहीं करती क्योंकि मैं जानती हूँ कि जिस सुंदरता पर मोहित होकर तुम मुझे ब्याह कर ले आए हो वह ज़्यादा समय तक साथ नहीं निभाती। एक न एक दिन वह हमसे दूर चली ही जाती है। मुझे डर लग रहा है हर्ष। मेरा विश्वास जो मैंने फेरे लेते समय, मांग में सिंदूर भरते समय, तुम पर किया था वह टूट रहा है।" "अरे गरिमा तुम कुछ ज़्यादा ही