सुबह होती है...........आर्यन और आलिया सो रहे होते हैं। तभी अचानक से आलिया की आंख खुलती है और वो उठने की कोशिश करती है मगर उठ नहीं पाती है क्योंकि आर्यन उसे पकड़ कर सोया रहता है। आलिया धीरे से आर्यन का हाथ हटाती है मगर वो नहीं हटाता है । आर्यन की आँखें बंद रहती है और वो वैसे ही बोलता है, "क्या हुआ स्वीट हार्ट क्यू मुझे परेशान कर रही हों सोने दो ना"।तब आलिया बोलती है, "मैं क्यों तुम्हे परेशान करूंगी, तुम्हारी मर्जी तुम आराम से सो "।तब आर्यन बोलता है, "तुम मुझे परेशान कर रही हो,