एक लड़की सबके साथ वो सब करती - 3

  • 1.4k
  • 678

नैना ने उस रात खुद से वादा किया — "अब डर नहीं, सिर्फ शिकार"।वो अपने सबसे पुराने ठिकाने पर गई — एक अंधेरे बेसमेंट में जहाँ उसने पहली बार किसी का वीडियो शूट किया था।  उस कमरे की दीवारें आज भी काली थीं… पर आज वो वहां अकेली नहीं थी।किसी ने वहां पहले से उसकी तस्वीरें लगा दी थीं —  बचपन से लेकर आज तक की।  हर फोटो में उसकी आँखें काट दी गई थीं।"उसने मेरी रूह देख ली है…"  नैना ने दीवारों को घूरते हुए कहा।तभी पीछे से एक आवाज़ आई — “क्या तुम अपनी सच्चाई जानती हो, नैना?”वो पलटी — कोई नहीं