एक लड़की सबके साथ वो सब करती - 2

  • 1.3k
  • 729

16 में उसकी मां ने कहा —  "चुप रह, इज्ज़त चली जाएगी।"  और नैना ने समझ लिया कि इज्ज़त औरत की नहीं, उसके शरीर की होती है।17 में जब उसके बॉयफ्रेंड ने नशे में उसके साथ रेप किया, तो उसने सिर्फ एक बात सीखी —  "जिससे प्यार करो, वही सबसे पहले नोचता है।"19 में जब उसकी सहेली ने उसके सामने एक बिल्डिंग से कूदकर जान दे दी — क्योंकि उसके बॉस ने उसकी वीडियो वायरल कर दी थी —  तो नैना ने कसम खा ली।"अब और कोई नहीं मरेगा। अब मैं मरूंगी सबके लिए।"और वहीं से शुरू हुई 'नैना की रातें'।---दिल्ली के सबसे पॉश