गीतिका की बात सुन कर यूवी चौक जाता है और बोलता है, "क्या हुआ तुम कार रोकने का क्यों बोल रही हों"????तब गीतिका रोते हुए बोलती है, "मैने बोला कार रोकिए "।उसके बाद यूवी कार रोक देता है और बोलता है, "हा अब बताओ क्या हुआ और तुम रो क्यों रही हों ????गीतिका बिना कुछ बोले कार से उतर जाती है। ये देख कर यूवी घबरा जाता है और और वो भी जल्दी से कार से उतरता है। गीतिका गुस्से से आगे बढ़ती जा रही थी।यूवी भी उसके पीछे पीछे चलने लगता है और उसका हाथ पकड़ कर उसे रोक