आज रोहित की शादी है, इसलिए वो बहुत खुश था। वो अपने रूम में जाता है। पूरा कमरा फूलो से महक रहा था। हर तरफ गुलाब की पंखुड़ियां बिखरी हुई थी। बेड पर सफेद चादर बिछी हुई थी। और उस चादर पर लाल गुलाब की पंखुड़ियां बिछी हुई थी। और उन गुलाब की पंखुड़ियों के ऊपर टिया दुल्हन बनी बैठी हुई थी। उसके रूम में जाने के बाद टिया बेड से नीचे उतर कर दूध का गिलास रोहित को देती है। रोहित आधा दूध पीकर आधा टिया को पिला देता है। टिया फिर से बेड पर बैठ जाती है रोहित