आलिया बालकनी में खड़े हो कर आसमान की तरफ देखने लगती है तभी पीछे से आर्यन आता है और आलिया को गले लगा लेता है। जिससे आलिया की धड़कने बढ़ जाती है और वो घबरा जाती है और जल्दी से आर्यन का हाथ हटा देती है और उससे दूर हो जाती है।आर्यन को ये बहुत ही अजीब सा लगता है और वो उसके पास जाने लगता है और आलिया पीछे होने लगती है। अब पीछे की तरफ रेलिंग आ जाती है और आलिया वही पर ही खड़ी हो जाती है और आर्यन उसके पास आ जाता है। आलिया बहुत ही