(विधानसभा गृह)अध्यक्ष : देखिए सदन में इस तरह की बहस न करे ये आपको शोभा नहीं देता ये क्या गुंडों जैसा बरताव कर रहे हैं विपक्षी दल: मुझे ये बात कहते हुए बड़ा दुख होता है कि cm साब जब जनता के बीच जाते हैं बड़े बड़े भाषण होते है पर जब भी सदन में आते है लगता है कि मुंह में मूंग भर के आते है आवाज ही नहीं निकलती है इनकी Cm : अध्यक्ष महोदय विपक्षी दल को ये लगता है कि ये कुछ बोलता नहीं है तो इसे कुछ आता नहीं है ये तो गांव से आया हुआ गवार