हमने प्यार को जाना

  • 417
  • 96

मिता की पढ़ाई पूरी होने के बाद उसे एक प्रतिष्ठित इंटीरियर डिजाइन कंपनी में नौकरी मिली, जो हाइ-फाई इलाकों में अपार्टमेंट्स और इंटीरियर्स का काम करती थी। उसके ऑफिस में बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज़ का आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान एक मशहूर फिल्म स्टार, इशांत से उसकी मुलाकात हुई, जो अपने फ्लैट के इंटीरियर के लिए मिता से मिला। मिता बहुत ही सुंदर और शालीन थी । इशांत पूरे दिन शूटिंग में व्यस्त रहता था, इसलिए वह रात को फ्लैट और इंटीरियर से संबंधित काम के सिलसिले में मिता से मिलता था। रात को मिता को घर जाने में देर हो